Rajasthan beautiful place
जाने भारत में बनी सबसे लम्बी दीवार के बारे में
राजस्थान का कुम्भलगढ़ का किला है। इस किले के बारे में कहा जाता है कि 10वीं और 11वीं शताब्दी के बीच परमार वंश के राजाओं ने इसका निमार्ण करवाया जाता है। इस किले की दीवार 10 से 15 फीट की है जिसपर 10 घोड़े एक साथ दौड़ सकते हैं। किले की दीवार को बनाने के लिए चूना और गारा लगाया गया है लेकिन फिर भी यह दीवार आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी उस समय में थी।
Comments
Post a Comment