Nainital beautiful place


"नैनीताल" के कुछ खूबसूरत स्थान जहा का नज़ारा देगा आपको स्वर्ग जैसा अनुभव,खूबसूरती मोह लेगी मन !!

 1. नैनी झील - नैनी झील नैनीताल शहर के बीचों बीच बनी एक सुन्दर झील है यहाँ की खूबसूरती मन को मोह लेती हैं इस झील में बोटिंग का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं।

 2. नैना देवी का मंदिर - नैनी झील के किनारे पर ही बना यह मंदिर नैना देवी के मंदिर के नाम से जाना जाता है ऐसा बोला जाता है कि नैनी देवी के नाम पर ही इस शहर का नाम नैनीताल रखा गया।

 3. चिड़ियाघर - यह चिड़ियाघर पर्यटकों को अपनी और लुभाता है यहाँ काला चीता, बाघ, भालू, हिरनजंगली बिल्ली आदि जानवर देखे जा सकते हैं इसके आस-पास का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

4. स्नो व्यू - नैनीताल से तक़रीबन दो या ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्नो व्यू पॉइंट है यहाँ से आप पर्वतों की विशाल चोटियों के अद्भुत नज़ारों को देख सकते हैं।

5. सातताल - नैनीताल में 7 तालों की खूबसूरत जगह को `सातताल` के नाम से जानते हैं।यह सातताल नैनीताल से तक़रीबन 22 या 23 किलोमीटर की दूरी पर है यह नज़ारा देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।

Comments

Popular Posts