Animation details in hindi
करना चाहते है कुछ क्रिएटिव तो एनिमेशन में बनाइए अपना भविष्य
आज प्रतिस्पर्थी दुनिया में हर कोई कुछ ना कुछ क्रिएटिव करके अपना नाम रोशन करना चाहता है ऐसे में हम लाएं है आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन जो ना सिर्फ आपको आम आदमी से क्रिएटिन पर्सन बनाने में मदद करेंगा बल्कि आपको कुछ यूनिक सोचने पर मजबुर भी करेंगा। क्रिड्स के शो छोटा भीम,मोटू-पतलू,डोरेमोन,मोजैको तो सभी जानते होगें जिसके बच्चें दीवाने है ये शो बच्चों को जितना प्रेरित करता है उतना ही 3डी मूवी के जरिए बड़ो को भी करता है।बता दें इन सब में एनिमेशन का ही कमाल है जो रियल ना होकर अद्भूत है। ये कोर्सेज अब कॉलेजों में भी करवाए जाने लगे है जिसमें नई दिल्ली के इंन्दिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी,माया एकडकमिक ऑफ एडवांस सिनेम्टिक्स जैसे कई नामी कॉलेजेस में ये कोर्स आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ 12वीं पास होना अनिवार्य है इसके अलावा यदि आपने किसी भी फील्ड से कोई डिग्री ले रखी है तो ये आपके लिए लाभदायक साबित होगा।इस कोर्स के लिए आप डिप्लोमा या मल्टीमीडिया,बीएससी,बीए,एमएससी,एमए आदि की डिग्री ले सकते है। एनिमेशन का पूरा वर्क प्री प्रोडक्शन,प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडक्शन की तरह होता है तथा किसी भी संस्था से डिप्लोमा या डिग्री लेने के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी मे एनिमेशन के काम से लाखों की तादाद में कमाई कर सकते है।
Comments
Post a Comment