Sun amezing facts in hindi



आपने कभी नहीं सोचा होगा सूर्य के बारे में ये रोचक बाते.....

अक्सर हम लोग सूर्य को तो रोज ही देखते है लेकिन क्या कभी यह सोचा है कि सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?, सूर्य पृथ्वी से कितना बड़ा है ?, सूर्य का प्रकाश कितनी दंर में धरती पर पहुंचता है ? इन सब के बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा लेकिन आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है कुछ बातें...........

♦ सूर्य हमारे सौर मंडल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे सौर मंडल का इकलौता स्टार है।

♦ सूर्य द्वारा छोड़े गए 800 अरब से ज्यादा न्यूट्राॅन आपके शरीर में से गुजर गये होंगे जब तक आपने ये वाक्य पढ़ा है।

♦ हमारी आकाशगंगा में 200,000,000,000 तारे मौजूद है इनमें से एक सूर्य भी है जो पृथ्वी के सबसे नजदीक का तारा है।

♦ सौरमंडल का 99.86% वजन अकेले सूर्य का है।

♦ नार्वे अकेला ऐसा देश है जहाँ 76 दिन तक सूरज नही छिपता।

♦ जितनी दूर पृथ्वी से चंद्रमा है उससे 400 गुना ज्यादा दूर सूर्य है. और यह आकार में भी चंद्रमा से 400 गुना बड़ा है।

♦ सूर्य के भीतरी भाग का तापमान 14,999,726 डिग्री सेल्सियस और ऊपरी सतह का तापमान 5507 °C है।

♦ सूर्य 4.6 अरब साल पुराना है. अभी इसकी हाइड्रोजन खत्म होने में 5 अरब साल और लगेगे।

♦ सूर्य हमारे सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी वस्तु है। यह इतना बड़ा है कि इसमें 13 लाख पृथ्वी समा सकती है।

♦ सूरज के प्रकाश को धरती तक पहुंचने में 499 seconds यानि 8.3 मिनट लगते है.

♦ सूर्य एक गैस का गोला है यह 72% Hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon & Oxygen से मिलकर बना हुआ है. इस पर कुछ भी ठोस नही है।

♦ सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली है कि 6 अरब दूर स्थित प्लूटों ग्रह भी अपनी कक्षा में घूम रहा है।

♦ सूर्य पर मौजूद 7 करोड़ टन hydrogen, हर सेकंड 6 करोड़ 95 लाख टन helium और 5 लाख टन gamma किरणों में बदल रही है। यही सूर्य की तेज रोशनी का कारण भी है।

♦ यदि एक पेंसिल की नोक जितना सूरज पृथ्वी पर आ जाए तो भी 145km दूर से ही आपकी जलकर मौत हो जाएगी।

♦ सूर्य, पृथ्वी से 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर की दूरी पर है। यदि एक चीता आज पृथ्वी से दौड़ना शुरू करे तो उसे सूर्य तक पहुंचने में 151 साल लग जाएगे।

♦ अगर कोई भी वस्तु सूरज के 20 लाख 22 हज़ार किलोमीटर के दायरे में आती है तो सूर्य उसे अपनी तरफ खींच लेता है।

♦ यदि पृथ्वी पर आपका वजन 1 किलो है तो यह सूर्य पर 27 किलो हो जाएगा। क्योंकि सूर्य का गूरूत्वाकर्षण बल धरती से 27 गुना ज्यादा है।

♦ सूर्य का वजन 2 octillion ton है। मतलब, पृथ्वी से 333,060 गुना वज़नदार। (2 octillion tons = 1,989,100,000,000,000,000,000 billion kg)।

♦ हमारे सौरमंडल में मौजूद सभी ग्रह सूर्य के चारों और चक्कर लगाते है और जितने दिन में ये एक चक्कर लगाते है वहाँ उतने ही दिन का साल बन जाता है जैसे पृथ्वी अपना चक्कर 365 दिनों में पूरा करती है।

♦ आकाशगंगा में 5% ऐसे तारें भी है जो सूरज से ज्यादा बड़े और चमकदार है।

♦ यदि धरती से 1500ft/sec की स्पीड से सूरज की तरफ गोली मारी जाए तो इसे वहाँ तक पहुंचने में 10 साल लग जाएगे।

♦ यदि सूर्य के बीच से एक बूँद जितना भाग उठाकर धरती पर रख दिया जाए तो दुनिया की ऐसी कोई चीज नही जो उसे 150 किलोमीटर तक नीचे जाने से रोक दे।

Comments

Popular Posts