Pen Drive icon photo How to Ad


Pen Drive और Hard Disk के आईकॉन पर लगाएं अपनी तस्वीर, लगेगा मात्र 1 मिनट का समय
किसी भी पेन ड्राइव या पोर्टेबल हार्ड डिस्क का डिफॉल्ट आईकॉन एक ड्राइव के जैसा होता है. कुछ हार्ड डिस्क के लोगो पर कंपनी उसके मॉडल का आईकॉन सेट कर देती है. इन ड्राइव पर दिखने वाले इन आईकॉन को आप बदल सकते हैं. यानी इनकी जगह पर आप अपना फोटो या फिर कोई दूसरा फोटो आईकॉन में सेट कर सकते हैं. इस प्रॉसेस को 1 मिनट में पूरा किया जा सकता है.

आईकॉन बदलने के बेनिफिट

पेन ड्राइव या पोर्टेबल हार्ड डिस्क या फिर किसी अन्य स्टोरेज डिवाइस के आईकॉन बदलने का सबसे बड़ा बेनीफिट है कि जब भी आप किसी कम्प्यूटर या लैपटॉप पर स्टोरेज डिवाइस को कनेक्ट करेंगे आपका फोटो नजर आएगा. इससे थोड़ा सा अलग लुक आ जाता है. साथ ही, जब बहुत सारी ड्राइव के बीच फोटो वाला आईकॉन पूरी तरह अलग नजर आता है.

आईकॉन बदलने ये स्टेप करें फॉलो

PLEASE SEE THE POSTED IMAGE

 1. सबसे पहले आपको जो फोटो आईकॉन में सेट करना है उसे सिलेक्ट करें.

2. उसे फोटो को Paint में ओपन करें और उसे Bitmap इमेज (.bmp) फॉर्मेट में सेव कर लें.

3. अब एक Notepad फाइल में [autorun] लिखकर एंटर मारकर icon = 1.bmp लिखें.

4. इस नोटपैड को autorun.inf नाम से सेव करें और Save as type में ऑल फाइल सिलेक्ट करें.

5. अब फोटो और नोटपैड फाइल को पेन ड्राइव कॉपी कर लें.

6. पेन ड्राइव या HDD का लोगो चेंज हो जाएगा. आप चाहें तो दोनों फाइल को हिडन भी कर सकते हैं.


Comments

Post a Comment

Popular Posts