Mobile Charging


99% लोग नहीं जानते हैं स्‍मार्टफोन जल्‍दी चार्ज करने का ये स्मार्ट तरीका

स्‍मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन गया है। फोन पुराना होते ही चार्ज में काफी समय लेने लगा है।ऐसे में हम आप को स्‍मार्टफोन चार्ज करने के लिये स्‍मार्ट टिप्‍स देने जा रहे हैं। स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कम ही लोग करते हैं। यही ऑप्शन आपके फोन को जल्दी चार्ज होने में आपकी मदद कर सकता है। अपने फोन को जल्दी चार्ज करना हो को इसे कुछ देर के लिए एयरप्लेन मोड पर डाल लें। फोन पुराना हो गया है तो इसका यूएसबी स्लॉट खराब हो सकता है। ऐसे में आप अपने चार्जर को किसी दूसरे फोन के साथ कनेक्ट करके देखें यदि चार्जर सही तरीके से कार्य कर रहा है तो समझें कि यूएसबी में समस्या है।

वाई-फाई को हमेशा ऑन न रखें, जब इसकी जरूरत हो तभी इसका इस्‍तेमाल करें। बताते चलें कि, वाई-फाई ऑन रहने से यह आसपास एरिया में सिग्‍नल को ढूंढता रहता है जिसे बैटरी अधिक खर्च होती है।

अगर आपको लगता है कि बैटरी 30 परसेंट के आसपास बची है, तो सभी पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें।आपके फोन में जितनी बार पॉप-अप नोटिफिकेशन आएगा, वह कुछ न कुछ बैटरी जरूर खाएगा।

Comments

Popular Posts