Holiday Tour place



गर्मी की छुट्टिया में है कहीं घूमने का प्लान तो जाये इस खूबसूरत जगह पर,हसीन नज़ारा देखकर खो जायेंगे आप....

कलिमपोंग पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण हिल स्टेशन है इसकी गिनती विश्व के प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में की जाती है।

 पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बसा कलिमपोंग समुद्र से 1250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण अपने सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है।

यह छुट्टियां बिताने और एंजॉय करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है कलिमपोंग ट्रैकिंग के लिए फेमस है दिओलो कलिमपोंग का सबसे ऊंचा गेस्ट हाउस है जहां से यहां के खूबसूरत नजारों को आसानी से देखा जा सकता है।

यहां बाइकिंग आसानी से की जा सकती है, क्योंकि ट्रैफिक बिल्कुल नहीं होता यहां काफी सारी धार्मिक जगहें हैं जिनमें कैथोलिक चर्च और मॉनेस्ट्री काफी फेमस हैं।

 दार्जिलिंग से कलिमपोंग जाना एक बहुत ही अच्छा अनुभव है, क्योंकि रास्ते हरे-भरे जंगलों और चाय के बागानों से भरे हुए हैं।

 लवर्स मीट पर रुककर तीस्ता और रंगीत नदियों के संगम को देखा जा सकता है साथ ही पहाड़ों और नदियों के रास्ते से होकर सिलीगुड़ी भी घूमा जा सकता है।

Comments

Popular Posts