Three kings paranormal Game in hindi
Scary Games To Play With Ghosts at Home, Hindi | यह डरावने भुतिया खेल भूलकर भी न खेले : 1. थ्री किंग्स / Three Kings यह खेल फेबलफोर्ज के ‘नोस्लीप’ के नाम से पोस्ट करने बाद बेहद मशहूर हुआ था। कहा जाता है इस खेल के जरिए खिलाड़ी दूसरी दुनिया से संपर्क कर सकता है। इसे बिना एक भी रोशनी की किरण के एक बहुत बड़े कमरे में खेलना होगा, हो सके तो बेसमेंट में। साथ ही आपको मोमबत्तियां, दो बड़े शीशे, 3 कुर्सियां और अपने बचपन के सामान में से एक चीज। आप मानें या नहीं, लेकिन ऐसा संभव है कि आप किसी दूसरी दुनिया के साथ संपर्क में होंगे। या फिर ये आपकी कोई मानसिक असर या मात्र एक वहम भी हो सकता है।







